स्पीकर के जिले में खनन माफिया लूट रहे मिट्टी, इटवा में जम कर खनन
हमीद खान
इटवा, सिद्धार्थनगर। यूपी असेम्बली के अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय के विधानसभा क्षेत्र इटवा समेत पूरीे जिले में अवैध खनन खुले आम हो रहा है। जिले में मिट्टी माफिया के आतंक की वजह से आम आदमी की जुबान बंद है और सरकारी अमला जानकार भी अंजान है।
इटवा तहसील को ही लें। क्षेत्र में नियमों को दरकिनार कर मिट्टी खनन का कार्य बेधड़क जारी है। कई स्थानों पर बगैर परमिट व बिना लायल्टी जमा किये भी जेसीबी मशीनें आदि लगाकर खनन कार्य को अंजाम दिया जा रहा है।
बुधवार को बयारा , रामापुर में एक साथ कई ट्राली टेªक्टर व जेसीबी से खुदाई करते देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना तहसील प्रशासन को दी गई। ग्रामीणों में उमेश चौधरी , उदय राज महबूब आलम आदि का कहना है क्षेत्र का एक ईट भट्ठा मालिक कई दिनो से ईट के प्रयोग हेतु मिट्टी का खनन करवा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि उक्त खनन कर्ता को प्रशासन के जिम्मेदारों के तरफ से मौन संरक्षण भी प्राप्त है। इसी लिये सूचना के बाद भी कोई जिम्मेदार झांकने तक नहीं जाता । जब कि धड़ल्ले से हो रहे इस अवैध खनन के चलते उपजाऊ भूमि ,नाले व तालाब ,पोखरो का आस्तित्व खतरे में है।
जानकारी के मुताबिेक तहसील प्रशासन की लचर कार्यप्रणाली के चलते संग्राम, तकियवा में खनन कर प्रति ट्राली के हिसाब सेेेे इस मिट्टी को बेच कर मालामाल हो रहे हैं। शासनादेश को दरकिनार कर इस प्रकार के खनन से राजस्व को भारी चोट पहुंच रही है।
इस संबंध में उपजिलाधिकारी जुबेर बेग ने कहा कि ऐसी शिकायत हमें नहीं मिली है। फिलहाल जांच करायेंगे। यदि पर्याप्त कागजात नहीं मिले तो कार्यवाही की जायेगी।