सूचना अधिकार के तहत मांगा गांव के विकास कार्यो का आय व्यय व्योरा
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत आजाद अधिकार सेना के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र चतुर्वेदी ने विकास खण्ड खेसरहा के ग्राम पंचायत फरीदाबाद में वर्ष 2021 से सितंबर 2025 तक के सभी विकास कार्यो राज्य वित्त और 14वां वित्त के योजनावार सूचना मांगी है।
मांगी गई सूचना पत्रक में लिखा है ग्राम पंचायत फरीदाबाद में 2021 से लेकर 2025 माह सितंबर तक चौदहवे पंद्रहवे वित्त से कौन कौन योजना के अनुसार कार्य करवाया गयाा, मनरेगा योजना में कौन कौन से कार्य करवायें गये, पशुओं के पालन हेतु कितने लाभार्थी को काउ शेड उपलब्ध करवाया गया, प्रधान मंत्री आवास योजना में किन किन लाभार्थी को सुविधा का लाभ मिला।





