ताईक्वाडो टेस्ट में बालक खिलाड़ियों को कलर बेल्ट आवंटित
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम के प्रांगण में ताइक्वांडो कलर बेल्ट टेस्ट का आयोजन हुआ। आयोजन में जिले के कुल 32 खिलाहिड़यों ने हिस्सा लिया। जसमें तमाम खिलाड़ियों को उनकी क्षमता व योग्यतानुसार कलर बेल्ट आवंटित किया गया। इसमें खिलाड़ियों की क्षमता के अनुसार उन्हें कलर बेल्ट दिया जाता है। सही कलर बेल्ट प्रमाण पत्र माना जाता है।
प्राप्त विवरण के अनुसार प्रतियोगिता में अजय ब्लू बेल्ट से ब्लू फर्स्ट अमित गुप्ता ग्रीन फर्स्ट से ब्लू सत्यम श्रीवास्तव एवं शिवशंकर गुप्ता ने ग्रीन से ग्रीन फर्स्ट इब्राहिम तनवीर एवं सत्य भारद्वाज एलो से एलो फर्स्ट दिया गया। इसके अलावा रितिक बौध, मुकेश गुप्ता, इ्तिखार अंसारी, सास्वत पाठक, स्वास्तिक पाठक, कृष्णा प्रजापति, नदीम खान, अन्मेश पांडेय, रतीश लोधी, अभिषेक कुमार, उत्सव शुक्ला, कपीस् वेनवाल, मानसी वर्मा, प्रणय नारायण एवं जागृति जैसवाल ने लर्निंग से व्हाइट बेल्ट प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता में कुल 32 खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इन सभी खिलाड़ियों का बेल्ट टेस्ट लेने गोरखपुर से आए अमरेन्द्र श्रीवास्तव एवं अरुणेश द्वारा लिया गया। टेस्ट का आयोजन जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव विद्यासागर साहनी के देखरेख में प्रतियोगिता संपन्न हुआ।