पत्रकारों को धमकाने वाले चर्चित तहसीलदार के खिलाफ उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

August 23, 2020 12:36 PM0 commentsViews: 791
Share news

अजीत सिंह 

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। तहसील क्षेत्र शोहरतगढ़ के पत्रकारों ने तहसीलदार राजेश कुमार अग्रवाल के द्वारा दो क्षेत्रीय पत्रकार को दूरभाष पर धमकी देने को लेकर पत्रकारों ने ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन व मीडिया लीडर्स के अगुवाई में जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन उपजिलाअधिकारी अनिल कुमार को सौंप कर प्रकरण की जांच कर कार्रवाई की मांग किया है।

 शोहरतगढ़ क्षेत्र के पत्रकार अजीज अहमद व निज़ाम अंसारी द्वारा अखबार में  खबर के प्रकाशित किए जाने को लेकर तहसीलदार राजेश कुमार अग्रवाल द्वारा पत्रकार को तरह-तरह की धमकी दिए जाने का मामला उजागर हुआ। सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा चलता रहा। इस प्रकरण को लेकर  पत्रकारों ने शनिवार को बैठक कर तहसीलदार द्वारा पत्रकारों पर किये जा रहे उत्पीड़न को लेकर निंदा की गयी। सभी ने एकजुट होकर पत्रकार उत्पीड़न व धमकी दिए जाने की जांच कर कार्रवाई की मांग की।

 उपजिलाधिकारी अनिल कुमार ने ज्ञापन लेते हुए आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस दौरान आलोक श्रीवास्तव, असगर, राकेश तिवारी, सरताज आलम, राम अभिलास मिश्रा, अजीज अहमद, निजाम अंसारी, सरताज आलम, के पी सिंह, पंकज चौबे, वीरेन्द्र श्रीवास्तव,निसार अहमद, रवि शुक्ल, मुस्तन शेरुल्लाह, अतुल शुक्ला , सरवन पटवा, सौरभ कुमार, अंकित कुमार, राकेश कुमार राज, कमलेश मिश्रा, अभिषेक श्रीवास्तव, संजय कुमार, शिवरतन, हंसराज, शिवपूजन वर्मा, शैलेंद्र पांडेय, धर्मेंश श्रीवास्तव, गणेश शुक्ला, चंदन श्रीवास्तव, अरविंद दुबे, चंदन वर्मा , हरिश चन्द्र विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply