तहसीलदार राजेश अग्रवाल ने एक दिन में रिकार्ड 21 लाख की राजस्व वसूली कराई

September 12, 2019 5:43 PM0 commentsViews: 818
Share news

अजीत सिंह

सिद्धर्थनगर। शोहरतगढ़ तहसील में तहसीलदार द्वारा तहसील में कार्यरत सभी संग्रह अमीनों के कार्यों की समीक्षा की गई। उसके कुल बीस संग्रह अमीनों को तहसीलदार राजेश अग्रवाल ने महत्वपूर्ण टिप्स देकर तहसील स्थपना काल से अब तक की एक दिन में रिकार्ड राजस्व बकायेदारों से 21,06397 रूपये वसूली कराईं। तहसीलदार के वसूली कार्य प्रणाली से सभी अमीनों में उत्साह दिखाई दिया।

जानकारी अनुसार तहसीलदार राजेश अग्रवाल ने तहसील में संग्रह कार्यों की समीक्षा करने के बाद तहसील के 12 नियमित, 8 सीज़नल अमीनों द्वारा तहसील के विभिन्न मदों के बकायेदारें से कुल 21,06397 रूपयें की वसूली की गई। जिसमें स्टाम्प देय में 41025, विद्युत 77000, परिवहन में 30000, मोटर दुर्घटना 15000, चकबंदी 964 बेबाक, सेल टैक्स के 7000, 122B जुर्माना 16010 तथा 19,00000 बैंक देय की वसुली की गई।

सबसे अधिक वसूली करने वाले अमीन वीरेन्द्र तिवारी 3,75300, चंद्रचूड़ मिश्रा 202000 को तहसीलदार राजेश अग्रवाल ने तत्काल प्रसंशा पत्र दिया। तहसीलदार इटवा की वसुली की कार्य प्रणाली से अमीनो में उत्साह दिखाई दिया।

Leave a Reply