डीएम, एसपी की मौजूदगी भी न बढ़ा पाई तहसील दिवस में समस्या निस्तारण की गति
एम. आरिफ
इटवा, सिद्धार्थनगर जिलाधिकारी कुणल सिलकू की अध्यक्षता मे आयोजित तहसील दिवस में हांलांकि फरियादियों का हुजूम उमड़ा रहा। जिसमें हर कोई अपनी समस्या के निस्तारण के लिए परेशान और भागदौड़ करता दिखा। मगर तमाम कोशिशों के बावजूद सिर्फ 9 मामलों का ही मौके पर निस्तारण हो सका। बाकी को जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निस्तारण हेतु आदेश दिया है। समस्याओं के निस्तारण की रफ्तार काफी धीमी रहने से फरियादी काफी निराश दिखें ।
तहसील दिवस मे कुल 82 मामले आये । इन आये मामलों में विकास विभाग के 10, राजस्व विभाग के 46, पुलिस विभाग के 10, आपूर्ति विभाग के 9, नलकूप विभाग के 2, विद्युत विभाग के 2, जलनिगम के 1, लोक निर्माण विभाग के 1, शिक्षा विभाग के 1 शामिल रहे । इनमे मात्र नौ मामलों का ही निस्तारण किया जा सका ।तहसील दिवस के बाद जिलाधिकारी सिद्धार्थ नगर ने स्थानीय तहसील कार्यालयों की साफ सफाई, अभिलेख व उनके रखरखाव का निरीक्षण किया ।
इसके बाद स्थानीय थाने के वार्षिक निरीक्षण के क्रम मे असलहे, अभिलेखों का रखरखाव तथा थाना प्रांगण में साफ सफाई का निरीक्षण किया । इस दौरान भाजपा विधायक सतीश चन्द्र द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ नगर, डी डी ए सिद्धार्थ नगर,अधिशासी अभियंता लोनिवि भूपेश मणि त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी इटवा डी एन त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी इटवा एम जुबेर बेग, तहसीलदार मेवालाल सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।