पचास हजार की मछली मार ले गये, दारोगा बोले रात में ढाई बजे मछली मारी गई है तो सबूत दो
अजीत सिंह
बांसी, सिद्धार्थनगर। थाना पथरा बाजार अंतर्गत बूढ़ापार में चोरों ने तालाब में धुस कर लगभग 50 हजार की मछलियां मार ली और फरार हो गये। इस मामले में शिकायतकर्ता ने जब पुलिस से शिकायत की तो पुलिस उलटे मछली मार लिए जाने का सबूत मांगने लगी। अब वह बेचारा परेशान है। कि वह इस चोरी को सबत कहा से लाकर दे।
पथरा थाना क्षेत्र के बुढापार निवासी अखिलेश्वर नाथ पुत्र विद्यासागर के मुताबिक उसने अपने जमीन में गड्ढा खोदकर मछली पालन किया है। 14 अगस्त की रात्रि 1:30 के लगभग उसके गांव के अब्दुल कादिर पुत्र समीउल्लाह व आबिद पुत्र तजीमुल व 5 अज्ञात मछली मार ले गए। अखिलेश्वर अगले दिन जब सुबह 7 बजे मछलियों को दाना खिलाने गया तो देखा कि उसकी सारी मछली उक्त उक्त आरोपी जाल से मार ले गए। जिसमें उसका करीब 50,000 का नुकसान हो गया है।
उसने पथरा थाने में लिखित शिकायत कर लेकिन थाना प्रभारी पथरा थानाध्यक्ष से मांग किया है कि रिपोर्ट लिखवा कर उपरोक्त मुलजीमान के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जाय। लेकिन पथरा थाना प्रभारी 17 अगस्त से आज तक फरियादी को थाने का चक्कर लगवाते रहे और अंत मे कह दिया कि 2 बजे रात में मछली चोरी हुई है, इस बात का गवाह हमको दो तब हम कार्रवाई करेंगे। अब शिकायतकर्ता करे तो क्या?