तनु अनस ट्रस्ट ने किया मतदाता जागरूकता अभियान
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। तनु अनस वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्टियों ने वोटरों को जागरूक करने की अनोखी पहल की। जनपद में एक अनोखी पहल कैप बाँट कर लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं। उनके इस सामाजिक कार्य की चर्चा पूरे जनपद में है। लोग इस सराहनीय कार्य के लिये प्रशंसा कर उनको धन्यवाद दे रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक तनु अनस वेलफेयर के चेयरमैन समाजसेवी अनस आब्दीन व उनकी धर्मपत्नी वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमती तनु आब्दीन ने लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व को जनता के बीच अलग तरह से प्रस्तुत किया है। जनता को अधिक से अधिक वोट देने के लिये प्रेरित कर रहे हैं। इस दौरान अनस आब्दीन सभी मतदाताओं को हैट देकर अधिक से अधिक वोट देने की अपील कर रहे हैं। जिससे लोकतंत्र में सभी की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। बताया जाता है कि ट्रस्ट की ओर से अब तक पूरे जनपद सैकड़ों कैप वितरित की जा चुकी हैं। ग्रामीण इलाकों में जागरूक करने के लिये रात्रि विश्राम कर उनके बीच लोकतंत्र के महत्व को विस्तृत रूप से बताते हैं।
इस सम्बन्ध में मुख्य ट्रस्टी श्रीमती तनु आब्दीन ने बताया कि उनके पिता स्व. पण्डित रामशंकर मिश्र ने समाज के लिये बहुत कार्य किया। जनपद सृजन को लेकर बड़ी लड़ाई लड़ी। इस के अलावा शिक्षा के लिये बड़ा काम किया।जनपद में अनेको विद्यालय की स्थापना की। जिससे इस पिछड़े जनपद में लोग शिक्षा हासिल कर सकें। स्व0 मिश्र जी का कहना था कि मानव जीवन बहुत सौभाग्य से मिलता है इस जीवन में ऐसे कार्य जरूर करने चाहिये जिससे समाज का भला हो सके और लोग सैकड़ों वर्ष याद रखें। उनके सामाजिक कार्य को देखते हुये इस तरह के जागरूक कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसकी प्रेरणा उन्हीं से मिली है।