नेपाली बच्चा मिला, नाम पता न बता पाने पर चाइल्ड हेल्प लाइन को सौंपा गया
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। भारत-नेपाल सीमा के ककरहवा कस्बे में स्थापित मानव सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं एव एसएसबी के जवानों द्वारा एक अज्ञात नाबालिग बच्चे का बचाव करके चाइल्ड लाइन को सुपुर्द किया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीमा पर एक बच्चा अकेले नेपाल की तरफ से भारत मे आया, जिसको अकेला देख मानव सेवा संस्थान एव एसएसबी के जवानों द्वारा रोककर उसके बारे में जानकारी लेने का प्रयास किया गया, लेकिन बच्चा ऐसा कुछ बता पाने में असमर्थ रहा, जिसके आधार पर उसे उसके परिवार से मिलाया जा सके।
बहुत प्रयास करने के पश्चात जब बच्चे ने अपने बारे में कुछ नही बता पाया तब संस्थान के प्रभारी ने 1098 पर काल किया, जिसके पश्चात चाइल्ड लाइन सिद्धार्थनगर इकाई के सदस्यों ने ककरहवा लाइफ गॉर्ड सेंटर पहुँचे, जँहा पर एसएसबी एव मानव सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं ने बच्चे को चाइल्ड लाइन के सदस्यों को सुपुर्द कर दिया। बच्चे को रेस्क्यू करने में मुख्य रूप मानव सेवा संस्थान के जय प्रकाश गुप्ता, बेबी त्रिपाठी, अंजनी गुप्ता, आकांक्षा वर्मा, बीपी गुप्ता, बबलू एव एसएसबी 43वी वाहिनी सीमा चौकी ककरहवा के जवान शामिल रहे।