पैगम्बर पर अभद्र टिप्पणी करने वाले तीन दबोचे गये, फेसबुक व ह्वाट्सअप पर है जिला पुलिस की नजर
– सर्विलांस सेल की टीम ने खंगाला लोकेशन, पुलिस ने किया गिरफ्तार
– पकड़े गयेतीनों आरोपी जिला मुख्यालय के आसपास के तहने वाले हैं
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर।सोशल मीडिया के माध्यम से इस्लाम के पैगंबर मुहम्मद (सल.) साहब पर अभद्र
टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
धार्मिक उन्माद न फैलने पाए, लिहाजा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों को
जेल भेज दिया है। तीनों व्यकित इसी जिले के निवासी हैं।
शुक्रवार को पुलिस लाइंस में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एएसपी मायाराम
वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार की शाम फेसबुक पर एक युवक
द्वारा धर्म से जुड़ी एक पोस्ट की गई। इसमें धर्म से जुड़े पैगम्बगर साहब पर
अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। देखते ही देखते दो और लोगों ने उसी भाषा
का प्रयोग करते हुए कमेंट भी किया। मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही
पोस्ट को डिलीट भी कर दिया गया।
बताया जाता है कि पुलिस ने इसके बाद सर्विलांस टीम के जरिए मोबाइल लोकेशन
को ट्रेस किया गया। देर रात एक-एक करके तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान मनोज चतुर्वेदी, प्रेमकुमार गुप्ता निवासी
जगमोहनी कोतवाली जोगिया, बंजरगी कुमार निवासी भीमापार के रूप में की गई।
पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में
एसओ सदर डीसी चौधरी, निरीक्षक बाबू लाल गौतम, एसआई रमेश कुमार साहनी,
आरक्षी दिलीप कुमार द्विवेदी, मनजीत सिंह, गुंजन सिंह, कविंद्र चौहान
शामिल रहे।
सर्विलांस टीम की तेजी से पकड़े गये शातिर
सोशल मीडिया पर आए दिन लोग भड़काऊ पोस्ट कर रहे हैं जो समाज के हित में
नहीं है। केस तो दर्ज हो जाता है, लेकिन पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच पाती
है। मगर गुरुवार को हुए पोस्ट के मामले को सर्विलांस की टीम ने सफलता
दिलाई। सर्विलांस टीम के दिलीप कुमार द्विवेदी व विवेक मिश्र ने पोस्ट को
सर्विलांस के जरिए नंबर को ट्रेस किया। इसके बाद आनन-फानन में पुलिस ने
दबिश डाली और एक-एक करके तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बता दें कि वर्तमतान में जिले की पुलिस ह्वाटसअप व फेसबुक के एक एक पोस्ट
व कमेंट पर नजर रख रही है। इसलिए कोई अभ्र भाषा का प्रयोग कर बच नहीं सकता।