अवैध मिट्टी खनन में लिप्त तीन जेसीबी मशीनों पर लगा दो-दो लाख का जुर्माना, जेसीबी थाने में सीज
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। अवैध मिट्टी खनन के मामले में लिप्त तीन जेसीबी मशीन को पुलिस की ओर से सीज करने की कार्रवाई की गई है। बाद में जिलाधिकारी संजीव रंजन ने तीनों जेसीबी पर कार्रवाई करते हुए दो-दो लाख रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। प्रशासन के इस कार्रवाई से अवैध खनन में लिप्त लोगों के होश उड़ गए हैं।
अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के साथ ही शिकायत के आधार पर चेकिंग के दौरान अलग-अलग स्थलों से तीन जेसीबी का लिप्त होना पाया गया। खनन निरीक्षक नरेश कुमार महतो की ओर से 18 अप्रैल 2022 और 21 अप्रैल 2022 को ढेबरूआ क्षेत्र से अलग-अलग दो जेसीबी तथा 11 अप्रैल को उपजिलाधिकारी के निर्देश पर नायब तहसीलदार शोहरतगढ़ ने अपने क्षेत्र में एक जेसीबी को पकड़कर संबंधित थाने को सुपुर्द कर दिया।
पुलिस ने सीज करने की कार्रवाई की। इस कार्रवाई के बाद जिलाधिकारी संजीव रंजन ने प्रति जेसीबी पर दो-दो लाख रुपये का अर्थदंड दो-दो गया है। डीएम की इस कार्रवाई से अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। उपरोक्त कार्रवाई की पुष्टि खनन निरीक्षक नरेश कुमार महतो ने किया है।