थाना दिवसः एसपी ने सुनी ग्रामीणों की फरियाद,किया बैरकों का निरीक्षण
अमित श्रीवास्तव
मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। थाने पर आयोजित समाधान दिवस में अचानक पहुँचे जिलाधिकारी दीपक मीणा व पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी ने फरियादियों की फरियाद सुनी।थाने पर पहुचने के बाद पहले थाना परिसर में निर्माणाधीन भवनों/बैरकों का गहनता से निरीक्षण किया और उसकी प्रगति के बारे जानकारी प्राप्त की।
।निरीक्षण के दौरान थाना परिसर में उप निरीक्षक कक्ष के निर्माण में घटिया ईट के प्रयोग किये जाने पर कार्यदायी संस्था के लोगो फटकार लगाया व उपनिरीक्षक कक्ष निर्माण में मानकों का ध्यान रखते हुए निर्माण कराने का निर्देश प्रभारी निरीक्षक को दिया।
इसके बाद कार्यालय/दिवसाधिकारी/सीसीटीएनएस कक्ष/ बैरक/ संतरी ड्यूटी आदि का निरीक्षण कर थाना परिसर की साफ-सफाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।थाने के विभिन्न अभिलेखों/रजिस्टरों का भी निरीक्षण गहनता से किया एवं अपूर्ण अभिलेखों/रजिस्टरों को पूर्ण करने के लिये प्रभारी निरीक्षक मिश्रौलिया मनोज कुमार त्रिपाठी को निर्देशित किया।