शोहरतगढ़ में कौमी एकता की मिसाल बनी गणतंत्र दिवस की तिरंगा या़त्रा, महकती रही टाउन की फिजां
निजाम अंसारी
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। गणतंत्र दिवस के अपसर पर शोहरतगढ़ टाउन में शिवपति कालेज के छात्रों ने तिरंगा यात्रा निकाली जिसमें शहर के हर वर्ग क लोगों ने शामिल हो कर इसे कौमी यात्रा का रूप दे दिया। इससे विश्वास के संकट के बीच खड़े इस टाउन में साम्प्रदायिक सौहार्द का अच्छा संदेश गया है।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के बाद शिवपति महाविद्यालय शोहरतगढ़ छात्र संघ परिवार के नेतृत्व में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई, भव्य तिरंगा यात्रा महाविद्यालय से चलकर गड़ाकुल तिराहा, राम जानकी मंदिर ,पुलिस पिकेट, भारत माता चौक ,गोलघर, धर्मशाला होते हुए पुनः महाविद्यालय पर आकर समाप्त हुई, तिरंगा यात्रा रैली में छात्र-छात्राओं व नगर वासियों द्वारा लगाये गये वंदे मातरम, भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद, अमर शहीदों की कुर्बानी के नारे गूंजते रहे, हर कोई गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर खुशियां मना बनाकर भारत की जय-जयकार करता दिखा।
इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्वांचल विद्यार्थी दल जिला महामंत्री वकार खान ने कहा कि यह अवसर पूरे देश के लिये बेहद ही महत्त्वपूर्ण है क्योंकि ऐसा अवसर प्राप्त करने के लिए इस देश के तमाम क्रांतिकारी साथियों को शहीद होना पड़ा तब जाकर देश को आजादी मिली।इसलिए हमारा आपका भी कर्तव्य है कि उन शहीदों ने अपना बलिदान देकर जिस स्वच्छ सुन्दर भारत का कल्पना किये थे ऐसा भारत बनाये।
तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में मुख्य रूप से छात्र संघ अध्यक्ष ऋषि वर्मा, उपाध्यक्ष राहुल यादव, अभय प्रताप सिंह, नवाब खान, श्यामसुंदर चौधरी, शुभम शर्मा , अनुरान्स , रोहित ,राहुल पटेल, सूरज कुमार, अरमान अंसारी, आदित्य सिंह, प्रदीप भास्कर, जमील खान, एवं समस्त महाविद्यालय के छात्र व नगरवासी मौजूद रहे |
इसके अलावा तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गनेशपुर में ग्राम प्रधान अबूबकर ,पचऊथ में सलाहुद्दीन, मोहनकोला में प्रधान अतिउल्लाह मदनी , धंधरा में प्रधान अब्दुर्रशीद , पिपरा में बशीर अहमद, मुशहरी में प्रधानसंघ के उपाध्यक्ष जफर आलम, जिला पंचायत सदस्य उमेश प्रताप सिंह, विनय सिंह, श्याम सुंदर चौधरी, शिवपति महाविद्यालय प्राचार्य ए पी चंद एवं इंटर कॉलेज में नलिनीकांत मणि त्रिपाठी ने झंडारोहण किया।