पुलिस ने ट्रैक्टर और कार को बाइक बना कर किया चालान, ठोंका जुर्माना भी
अजीत सिंह
बढ़नी, सिद्धार्थनगर। ढेबरूआ थाने की पुलिस भी गजब की है। वह अपने पर आ जाये तो ट्रैक्टर हो या कार, सबको मोटर सइकिल बन कर उसका चालान काट सकती है। गत दिनों उसने ट्रक्टर और कार को बाइक बना कर उसो चालक पर हेलमेट न पहनने के आरोप में चालान किया भी है। जिसकी चर्चा समूचे थना क्षेत्र में हो रही है।
पता चला है किढेबरूआ थाना क्षेत्र के परसा दीवान निवासी गायत्री प्रसाद पांडे के लड़के के नाम एक ट्रैक्टर है, जिसका नंबर UP 55 P 4757 है। पिछले दिन उनके पास एक नोटिस आई है, जिसमें लिखा हुआ है कि आपका वाहन संख्या यूपी 55 P 4757 को चलाते समय चालक हेलमेट नहीं पहन रखा था तथा दो सवारी से अधिक सवारी बैठा रखा था। नोटिस को पाते हुए गायत्री पांडेय के पांव के तले की धरती खिसक गई। वह इस चिंता में परेशान थे कि मेरा ट्रैक्टर मोटरसाइकिल कैसे हो गया
इसी प्रकार ढेबरूआ थाना क्षेत्र के बैरीहवा निवासी अकील अहमद ने बताया कि मेरे लड़के के नाम से एक कार है, जिसका नंबर UP 55 U 6667 है। पुलिस ने उस कार को भी मोटरसाइकिल मान लिया है और अपने चालान में लिखा है कि बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चला रहे थे उसके एवज में आप को समन शुल्क जमा करना है। पुलिस की इस कार्रवाई से लगता है कि तेजतर्रार दरोगा जी के राज में अब ट्रैक्टर और कार चलाने वालों को भी हेलमेट पहन कर चलना पड़ेगा ही या ट्रैक्टर और कार जैसी गाड़ियां उनके सामने मोटरसाइकिल नजर आ रही है