अवैध खनन में लगा ट्रैक्टर सीज, मौके से फरार हुए बालू मफिया
अमित श्रीवास्तव
मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। मुकामी थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से मिटटी खनन रहे खनन माफिया पुलिस केछापे की आशंका से मौके से फरार हो गये, मगर पुलिस ने खनन स्थल पर लावारिस हालत में मिला ट्रैक्टर सीज कर दिया है और मामले की छानबीन में लग गई है।
बताते चलें की लाख कोशिशों के बावजूद भी अबैध मिट्टी खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। चोरी छिपे अवैध तरीके से रात के अँधेरे में मिटटी खनन करने से बाज नहीं आ रहे हैं।बीती रात स्थानीय पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के भैंसहवा में कोई गाड़ी से अवैध मिट्टी खनन कर रहा है।सूचना पर जब थानाध्यक्ष पंकज सिंह फ़ोर्स के साथ पहुँचे तो वहा लावारिस हालात में एक ट्रैक्टर मय डोलू मिला।जिसे थाने लाकर कार्यवाही की गयी।
इस बारे में थानाध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि अवैध मिटटी खनन किये जाने को लेकर सूचना रात में मिली ।सूचना मिलते ही कांस्टेबल संदीप कुमार, अश्विनी कुमार, रवीन्द्र नाथ यादव, समर बहादुर यादव के साथ भैंसहवा गाँव पर पहुँचे तो वहॉ पर खनन रहे लोग भाग गए, लेकिन ट्रैक्टर और डोलू नहीं ले जा सके।लावारिस ट्रैक्टर मय डोलू थाने लाकर कार्यवाही की जा रही है।