इटवा : किसानों के समर्थन में उतरे सपा कार्यकर्ता, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के अगुवाई में निकाली ट्रैक्टर रैली
ट्रैक्टर रैली निकाल बोले सपा नेता-किसानों को पुजीपतियों का गुलाम बनाना चाहती है मोदी सरकार
आरिफ मकसूद
इटवा , सिद्धार्थनगर । किसान आन्दोलन का समर्थन करते हुए सपा नेता एंव पूर्व विधानसभा माता प्रसाद पाण्डेय ने सैकड़ों ट्रैक्टरों के साथ रैली निकाल कर विधानसभा इटवा के कई जगह पर किसानों एंव सपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि आज देश में गणतंत्र दिवस है लेकिन यहाँ गण पर तन्त्र हावी हो गया है। सपा कृषि कानूनों का विरोध करती है और जनता बीजेपी को सबक जरूर सिखाएगी।
क्षेत्र के महादेव चौराहा व मझौवा चौराहे पर किसानों को संबोधित करते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार काला कानून वापस ले नहीं तो तानाशाह सरकार को जनता जवाब देगी। किसान विरोधी बिल लाकर भाजपा सरकार ने किसानों को छला है। सपा पूरी तरह से किसानों के साथ किसान आंदोलन के समर्थन में हैं।
कई ट्रेक्टरों को पुलिस ने रोका
ट्रेक्टर रैली को रोकने के लिए पुलिस जगह जगह पर मुस्तैद रही, गांवों से इटवा कि तरफ आरही कई ट्रेक्टरों को पुलिस ने वापस किया , बावजूद सपा कार्यकर्ताओं ने चोरी छिपे सैकड़ो ट्रेक्टर के साथ रैली निकाल कर भाजपा सरकार के खिलाफ नारे बाजी की।
इस मौके पर अमित दुबे, कमरुज्ज़मा ,अब्दुल लतीफ़ , कालीचरन यादव , अजमल खान , सुशिल तिवारी , रवि दुबे , बडकू पाण्डेय , हरी प्रकाश पाण्डेय , संदीप दिवेदी , राजदेव मिश्रा , मंटू प्रधान , अंजुम प्रधान , मोहम्मद सगीर , मोहम्मद हसन उर्फ़ राजू , मन्नू तिवारी , के के चौधरी , वेड प्रकाश मिश्रा , मोहम्मद हारुन , बब्बू खान , सोनू सिद्दीकी आदि लोग उपस्तिथ रहे ।