यौमे नबी के जुलूस से लौट रही ट्रैक्टर ट्राली पलटी, बीस घायल, 7 गंभीर रूप से जख्मी
हमीद खान
इटवा, सिद्धार्थनगर। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस से लौट रही एक ट्रैक्टर ट्राली के पलट जाने से 20 लोग घायल हो गये हैं, जिसमें सात की हालत गंभीर बताई जाती है। सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना इटवा क्षेत्र में साढे़ पांच बजे घटी। घायलों में कई बच्चे भी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मउ नानकार की एक ट्रैक्टर ट्राली से गांव के लोग बारह रबीउल अव्वल के जुलूस में शामिल होने के लिए तहसील मुख्यालय इटवा गये हुए थे। लगभग पांच बजे वह लोग घर के लिए रवाना हुए।
बताते हैं कि लगभग साढ़े पांच बजे ट्राली इटवा थाना क्षेत्र के भिलोरी पुल के पास पहुंची ही थी, कि अचानक तेज ब्रेक लेने से ट्राली पलट गई। जिससे ट्राली में सवार बीस लोग घायल हो गये। सभी घायलों को इटवा अस्पताल लाया गया, जहां सात की हालत गंभीर देख कर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
गंभीर रूप् से घायलों में मउ नानकार गांव के वाहिद पुत्र मो0 आजम 8 वर्ष, अख्तर पुत्र मो0 हुसैन 10 वर्ष, वाहिद अली पुत्र वारिश अली 10 वर्ष, अकरूद्दीन पुत्र बिस्मििल्लाह 30 वर्ष, रहमतुल्लाह पुत्र मैनुद्दीन 50 वर्ष, वाहिद अली पुत्र हसमत अली 15 वर्ष, शामिल हैं। डाक्टरों ने सभी की हालत गंभीर बताया है।
घटना की सूचना पाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी दीप नारायन सिंह भी मौके पर पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक गांव में कोहराम मचा था। लोग अपने परिजनों के लिए परेशान थे।