दर्जन भर गावों में आग से कोहराम, सौ से ज्यादा घर खाक, सैकड़ों परिवार खुले आसमान के नीचे
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में एक दर्जन गांवों में लगी आग से सौ से ज्यादा मकान जल कर खाक हो गये। तकरीबन एक करोड़ की सम्पत्ति का नुकसान हुआ। इस घटना के बाद तकरीबन 5 सौ से अधिक लोग खुले आसमान के नीचे आ गये हैं। हर तरफ कोहराम मचा हुआ है।
आग की सबसे बड़ी घटना आज इटवा क्षेत्र के ग्राम मूसा बेलहसा में घटी। हमारे इटवा रिपोर्टर हमीद खान के मुतातिबक दिन में 12 बजे गांव में अज्ञात वजह से आग लग गई। तेज हवा के कारण आग ने भयानक रूप ले लिया।
तमाम कोशिशों के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका। तेज हवा ने बचाव की सारी कोशिश बेकार कर दी। देखते ही देखते अशरफी, त्रिभुवन, मोही, हरिराम, शंभू, मनीष, सुकई और गेना आदि 25 लोगों के घर खाक में मिल गये। गांव में हर तरफ चीख पुकार मची थी। सारे ग्रामीण असहाय थे। बिलखने के अलावा उनके पास और चारा ही क्या था।
इसके अलावा शोहरतगढ़ के ग्राम मटियार भुतहवा में एक दर्जन मकान जलने की खबर है। भनवापुर ब्लाक के ग्राम भड़रिया में भी एक दर्जन मकान जले। ग्रामीणों के मुताबिक तेज हवा की वजह से बचाव मुमकिन नहीं हो पाया।
बताया जाता है कि पथरा थाना केन्द्र से पूरब भी आज दिन में आग लगी। हवा की वजह से चिंगारिया फैलती गई और कई किलोमीटर क्षेत्र में दर्जनों गांवों को चपेट में ले लिया। बांसी के करीब प्रतापपुर गांव में भी आग की चिंगारियां पहुंच गईं। ढेबरुआ और बर्डपर इलाके में भी आग लगने की खबर है।
बताते हैं कि इन घटनाओं में कम से कम सौ घर जल कर खाक हो गये। कुल नुकसान एक करोड़ से अधिक का आंका जा रहा है। मौके पर दमकल की गाड़ियों की कमी खली। ग्रामीणों का कहना है कि जिले में दमकल वाहनों की तादाद बढ़ाई जानी चाहिए। समाचार लिखे जाने तक किसी गांव में प्रशासन की कोई मदद नहीं पहुंची है।