फ्री गैस सिलिंडर को लेकर जनता में उत्साह की स्थित, ऐसे मिलेगी फ्री उज्जवला गैस
निज़ाम अंसारी
कोरोना लॉक डाउन के कारण तहसील क्षेत्र के हजारों गरीब परिवारों की आर्थिक दुर्गति हो चुकी है ऐसे में प्रशासन द्वारा सरकारी आदेश के बाद जिले के लाखों उज्जवल गैस योजना के कार्ड धारकों को फ्री में गैस देने के एलान के बाद आम जनता में फ्री गैस मिलने को लेकर असहज स्थित बनी हुई थी सही जानकारी के अभाव में उपभोक्ता दो दिन से गैस एजेंसी का चक्कर लगाते दिखे लॉक डाउन के दौरान भीड़ दिखना स्वाभाविक था
उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर पाने वालों के लिए बड़ी खुशी की बात है कि ऐसे हालात में सबको सरकार की तरफ से मदद का इंतजार था। सूत्रों के मुताबिक सरकार लाभार्थियों को अगले तीन माह तक सिलेंडर खरीदने के लिए धन मुहैया कराएगी। लाभार्थियों के खाते में सीधे धन जाएगा जिससे वह सिलेंडर खरीद सकेंगे। यह व्यवस्था एक अप्रैल से लागू हो जाएगी। पत्रकारों से वार्ता के दौरान देते हुए उज्जवला योजना के नोडल अधिकारी अभिषेक कुमार गुप्ता ने बताया कि लाभार्थी को मोबाइल फोन अथवा आईवीआरएस से बुक करने पर उनके घरों पर सीधे होम डिलीवरी की जाएगी। जिसके एवज में लाभार्थियों को खाते में आए धनराशि से भुगतान करना पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि जिले में उज्जवला के चार लाख 96 हजार 875 लाभार्थी हैं। जिनको इसका लाभ दिया जाएगा। कस्बा स्थित उत्तम सोनी गैस एजेंसी पर उज्ज्वला गैस कनेक्सन धारकों का सैकड़ों की संख्या में उनके मोबाइल से गैस बुक किया गया है बुकिंग के पश्चात जमीला , रूही ,सुल्ताना आसमा आदि को मैसेज प्राप्त हुआ जिससे वह काफी खुश हैं।