गोरखपुरः बड़हलगंज क्षेत्र में फोर लेन पर अंडरपास का निर्माण शीघ्र होगा, भूमि चयनित हुुई

November 12, 2020 3:38 PM0 commentsViews: 161
Share news

अजीत सिंह

गोरखपुर। निर्माणाधीन वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन रोड के निर्माण के तहत बड़हलगंज-गोरखपुर के बीच अंडरपास का निर्माण जल्द शुरू होगा। इसके लिए स्थल का चयन हो गया है। इससे क्षेत्र के सैकड़ों गांवों के लोगों की आवागमन सुविधा आसान हो जाएगी। लोगों ने इसके लिए चिल्लूपार विधायक विनय शंकर तिवारी को बधाई दी है।

 बताया जाता है कि फोरलेन के किनारे बसे हुए  तिहा मोहम्मदपुर, खजूरी पांडे सहित तमाम गांव के लोगों के आवागमन को सुलभ करने के लिए अंडर पास की स्वीकृति हो चुकी है।, यह स्थानीय लोगों की मांग थी। इसकी जानकारी होने पर क्षेत्रीय विधायक विनय शंकर तिवारी ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से पत्राचार और वार्ता किया। जिसका संज्ञान लेते हुए केन्द्रीय मंत्री ने अंडरपास के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी।

इस बारे में विधायक विनय शंकर ने बताया कि इसी सिलसिले में गत दिवस उनके द्वारा एनएचएआई के अधिकारियों के साथ प्रस्तावित अंडरपास के स्थान का निरीक्षण किया गया। इससे दर्जनों गांवों के ग्रामीण लाभान्वित होंगे। उन्होंने इस काम के लिए केन्द्रीय मंत्री को धन्यवाद दिया है।

Leave a Reply