यूपी में ब्लाक प्रमुख चुनाव घोषित, 8 जुलाई को नामांकन 10 को चुनाव, प्रत्याशियों में मची खलबली
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव सकुशल सम्पन्न होने के एक सप्ताह के भीतर ही प्रदेश के 826 ब्लाक प्रमुखों के चुनाव कराने की तिथि घोषित कर दी है। इसके लिए यूपी चुनाव आयोग के आयुक्त मनोज कुमार ने सोमवार को प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को आदेश जारी किया है। आयोग द्वारा तिथि घोषित होते ही प्रमुख पद के दावेदारों में खलबली मच गई है।
आयोग ने यह भी कहा है कि गोंडा जनपद के मुजेहना विकास खंड में चुनाव नही होगा। राज्य चुनाव आयोग ने ब्लाक प्रमुख चुनाव के लिए नामांकन की तिथि 08 जुलाई सुबह 11 बजे से 03 बजे तक रखी है। इसी दिन 03 बजे के बाद नामांकन पत्रों की जांच भी की जाएगी। जबकि नामांकन वापसी 09 जुलाई को सुबह 11 बजे से 03 बजे तक कर सकेंगे।
मतदान की तिथि 10 जुलाई रखी गई है और मतगणना उसी दिन 03 बजे के बाद शुरू होगा और समाप्ति तक चलेगा। आयोग द्वारा चुनाव तिथि निर्धारित होने से प्रमुख पद के दावेदारों में जबरदस्त खलबली मच गयी है। सभी ने अपने संपर्क सूत्रों और बीडीसी सदस्यों को अपने पक्ष में करने और चुनावी गाड़ित बैठाने की जद्दोजहद जारी कर दी है।