अल्पसंख्यक और दलित छात्रों की सिविल सेवा परीक्षा की मुफ्त तैयारी कर मौका
अनीस खान
सिद्धार्थनगर। भारत सरकार ने अल्पसंख्यकों ,अनुसूचित जाति व अनुसूचित जंजातीति के अभ्यर्थियों की सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी के लिए 5 स्थानों पर रेजीडेंसिएल कोचिंग एकेडमी (RCA) की स्थापना की है। जिसमें होनहार छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी निशुल्क करायी जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार यह पांच एकेडमी इस प्रकार है। पहली- .जामिया मिल्लिया इस्लामिया रेसिडेंसिएल कोचिंग अकादमी। दूसरी- जामिया हमदर्द रेसिडेंसीएल कोचिंग अकादमी।तीसरी- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी रेसिडेंसीएल कोचिंग अकादमी। चौथी- बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर रेसिडेंसीएल कोचिंग अकादमी और पांचवीं मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी रेसिडेंसीएल कोचिंग अकादमी। इन पांचों एकाडमी में छात्रों को एकदम मुफ्त सेवा दी जाएगी। कोचिंग, हास्टल लाइब्रेरी सब फ्री है।
उत्तर प्रदेश में उर्दू अकादमी भी कोचिंग कराती हैं, यहाँ सब कुछ मुफ्त है। इस के अतिरिक्त प्राइवेट व्यक्तियों दुवारा स्थापित कोचिंग है जो बहुत सस्ती हैं। हज कमेटी ऑफ इंडिया मुम्बई भी कोचिंग कराती है। यहाँ बहुत अच्छी सुविधा है यहाँ भी केवल खाने का पैसा लगता है, बकिया सब कुछ मुफ्त है। इसके अलावा ज़कात फॉउंडेशन ऑफ इंडिया भी कोचिंग कराती है।
इन सब मे सिविल सेवा परीक्षा 2020 की तैयारी के लिए प्रवेश सूचना जारी हो गयी है। अधिक जानकारी के लिए इन सब की वेबसाइट खोल कर चेक करें या डॉ अब्दुल वहाब एम. डी. प्रभारी चिकित्साधिकारी राजकीय यूनानी चिकित्सालय गनेशपुर बस्ती से 9454966158 पर सम्पर्क करें।