अंताक्षरी प्रतियोगिता में सिद्धार्थनगर की वंशिका पाण्डेय ने गोरखपुर मंडल टाप किया
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। जिले के खुनियाँव ब्लाक में कार्यरत अवर अभियंता विवेक पाण्डेय की सुपुत्री वंशिका पाण्डेय को महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक समारोह की अंताक्षरी प्रतियोगिता में गोरखपुर मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। वंशिका के इस उपलब्धि पर मा. राज्यपाल उत्तराखंड और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेडल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
वंशिका के इस सफलता पर जिले के अखिल क्षत्रिय महासभा के प्रदेश महामंत्री कृष्णपाल सिंह ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि बिटिया वंशिका पाण्डेय ने जिस प्रकार से कम उम्र में अंताक्षरी प्रतियोगिता मे गोरखपुर मंडल टाप किया है निश्चित ही एक दिन वह अपने पठन पाठन से उत्तर प्रदेश भी टाप करेगी ऐसा मेरा विश्वास है। श्री सिंह ने कहा कि ईश्वर वंशिका को सफलता के शिखर पर पहुंचाएं और वह अपने माता-पिता के साथ हम लोगों सहित पूरे जनपद को भी गौरवान्वित करे।






