सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में बच्चों ने मोह लिया मन
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। विकास खंड नौगढ़ अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय गोवर्धनपुर में शनिवार को शारदा संगोष्ठी और वार्षिक उत्सव कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र पाल, पशुधन प्रसार अधिकारी डॉ. अरूण कुमार प्रजापति, जिला ओलपिंक संघ के अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। उसके बाद सरस्वती वंदना विद्यालय की छात्राओं ने प्रस्तुत की।
प्राथमिक विद्यालय गोवर्धनपुर में आयोजित संगोष्ठी में विद्यालय की ओर से आमंत्रित अभिभावकों एवं भूतपूर्व छात्रों से बच्चों को विद्यालय तक पहुंचाने के विषय में चर्चा हुई एवं स्कूल से छूटे हुए बच्चों को स्कूल में नामांकन कराने पर विचार-विमर्श हुआ। प्रधानाध्यापक साक्षी श्रीवास्तव के निर्देशन एवं शिक्षा मित्र अभिषेक श्रीवास्तव के देखरेख में बच्चों ने मेरे मामा की, जय हो, काला चश्मा, देशवा के माटी, मेरी चुनर उड़ उड़ जाए रे, मरून कलर सड़िया, राधाकृष्ण नृत्य, अहा टमाटर बड़े मजादार जैसे कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभानुसार पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया है।
इस मौके पर कक्षा एक में अनुष्का चौहान, अक्षय, कक्षा दो में अंकुर यादव, आदित्य यादव, कक्षा तृतीय में सुधा यादव, सादिका, कक्षा चार में सालिनी, प्रीति चौहान, कक्षा पांच में शिखा यादव, राहुल यादव को क्रमश: कक्षा में प्रथम, द्वितीय स्थान पाने पर मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन की घोषणा प्रधानाध्यापक साक्षी श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन करके किया।
अंत में पशुधन प्रसार अधिकारी अरूण कुमार प्रजापति ने कहा कि सरकारी स्कूलों में इस प्रकार के कार्यक्रम होने से निश्चय ही ग्रामीण परिवेश में पढ़ रहे और पल रहे बच्चों की प्रतिभाओं में पहले से अधिक निखार आएगा। इस मौके पर आसपास के परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षक दीपक श्रीवास्तव, रविशंकर, करूणेश चंद्र पांडेय, राजेश श्रीवास्तव, उदयभान, इरशाद अहमद आदि उपस्थित थे।