वीर अब्दुल हमीद की शहादत को सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी ने कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि
अजीत सिंह
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी के कार्यकर्ताओं द्वारा परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद की पुण्यतिथि पर शहादत सभा का आयोजन किया गया। इस मौकेे पर वीर अब्दुल हमीद के चित्र के सामने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
सहादत सभा को संबोधित करते हुए संस्था संयोजक व प्रबंधक वकार मोइज़ खान ने कहा 1965 के युद्ध में पाकिस्तान के हौसले पस्त करने वाले उत्तर पूरब का लाल वीर अब्दुल हमीद आज के ही दिन शहीद हुए थे, इस शहादत के सामने भारत की युद्ध के त्याग ने नई इबारत लिख दी, जिसकी मिसाल आज भी कायम है।
सभा में कोषाध्यक्ष अरमान अंसारी ने कहा कि हमारे देश के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले वीरों को हमेशा याद रखना चाहिए और अपनी आने वाली पीढ़ियों को उनकी वीरता की कहानी सुना कर उन्हें गौरवान्वित महसूस कराना चाहिए।जिससे उनमें देश प्रेम की भावना बढ़े और वह एक सभ्य समाज का निर्माण करें।
छात्र नेता मोहम्मद शहजाद सिद्दीकी, विष्णु उमर, अरमान अंसारी, उपाध्यक्ष राहुल यादव, धर्मेंद्र जायसवाल आदि कार्यकर्ताओं ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करके परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद को याद किया है।