बहुत आसान है जमीन पर घर बना लेना, दिल में जगह बनाने में जिंदगी बीत जाती है – राजेश अग्रवाल

October 1, 2019 1:16 PM0 commentsViews: 301
Share news

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। सरकारी सेवा तंत्र में सेवानिवृत्त एक प्रक्रिया है।  हर  सरकारी सेवा कर्मी को निर्धारित समय अवधि के उपरांत सेवानिवृत होना पड़ता है। सेवानिवृत्त कर्मियों से हमें उनके अनुभव तथा कर्तव्यनिष्ठा की  प्रेरणा व सीख लेने की जरूरत है। बिना किसी के आरोप के सरकारी सेवा में रहकर कुशल पूर्वक सेवानिवृत्त को पा लेना एक अच्छे कर्मचारी का सुखद क्षण होता है

यह बातें सोमवार को तहसील परिसर में आयोजित संग्रह अमीन के विदाई एवं सम्मान समारोह के दौरान उप जिलाधिकारी अनिल कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को सरकार के आदेश व निर्देश का पालन कर कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि जनता की सेवा के लिए कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करना चाहिए। आमीन संवर्ग का कार्य क्षेत्र में काफी मेहनत का कार्य होता है। बकायेदारों से राजस्व की वसूली किया जाना एक कठिन कार्य है, जिसका वे मेहनत पूर्वक इमानदारी से निर्वाहन करते हैं।

विशिष्ट अतिथि हिंदू युवा वाहिनी देवीपाटन मंडल प्रभारी सुभाष गुप्ता ने कहा कि विभिन्न कार्यालयों में विभिन्न पदों पर योगदान देने वाले सरकारी कर्मचारी व अधिकारी सरकार के विभिन्न योजनाओं को जनता के बीच बेहतर ढंग से पहुंचा कर लोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचा सकते हैं। जन अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए एक कर्मचारी व अधिकारी को ईमानदारी से कार्य करने की जरूरत है।

कार्यक्रम के दौरान आयोजक तहसीलदार राजेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि इंसान का पद व कद का आंकलन जनता के बीच बेहतर स्वभाव व कार्य से होता है। ऐसा ही इन सेवानिवृत्त हो रहे अमीन ने अपने कार्यकाल के दौरान कर दिखाया।  कार्यक्रम में संग्रह अमीन प्रभु नाथ शुक्ल व पूर्णवासी को अतिथियों द्वारा धार्मिक ग्रंथ, अंग वस्त्र भेंट कर फूल मालाओं से स्वागत गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से नायब तहसीलदार अवधेश कुमार राय,  श्याम नारायण शुक्ला, लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता, लेखपाल संघ तहसील अध्यक्ष नजमुल हसन, मंत्री रामजतन, सुरेंद्र यादव, धर्मेंद्र यादव, खंड शिक्षा अधिकारी सी पी गौड़, पृथ्वीनाथ गुप्ता, राजेश मिश्र,  दीपचंद पांडेय,  चंद्रचूड़ मिश्र, विश्व कुमार मिश्रा, दयासागर पाठक, राम विलास चौरसिया, विजय परशुरामका , आशीष कुमार, आरके तिवारी ,अजीज अहमद ,अशोक कुमार उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply