इटवा विधायक ने किया रक्त परीक्षण शिविर का उद्घाटन
एम. आरिफ
इटवा, सिद्धार्थनगर।कस्बे में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इटवा में शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष कार्यक्रम समिति द्वारा आयोजित रक्त परीक्षण शिविर का उद्धघाटन करते हुये विधायक सतीश चन्द्र द्विवेदी ने कहा कि आज देश व प्रदेश मे ऐसी तमाम बीमारियो की जानकारी रक्त परीक्षण से ही सम्भव है ।पूर्व मे रक्त परीक्षण की सुविधायें दूरदराज के शहरों में मिलती थीं ।परन्तु अब सरकार ने प्रायः सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर यह सुविधाएं उपलब्ध करा दी है ।
उन्होंने कहा कि कुछ जिलो मे अभी भी यह सुविधायें मात्र जिला चिकित्सालयों अथवा कुछ महत्वपूर्ण जगहों में ही हैं ।परन्तु अब शिविरों के माध्यम से यह सुविधायें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी उपलब्ध करायी जा रही हैं । इस दौरान दर्जनों लोगों का रक्त परीक्षण किया गया ।
कार्यक्रम में रक्त परीक्षण अभियान के जिला संयोजक तथा भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजेन्द्र पांडेय, मंडल अध्यक्ष इटवा रामनिवास उपाध्याय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इटवा के चिकित्सा अधीक्षक डॉo वी के वैद्य, भाजपा नेता रामकृपाल चौधरी,शिवकुमार वर्मा ,राम सागर चौधरी, रामशब्द उपाध्याय, मुनेसर जायसवाल, शैलेश पाठक, शिव कुमार त्रिपाठी सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।