पीपीएस स्कूल में छात्रों के लिए प्रयोगशाला सुविधा उपयोग करने की तिथि बढ़ी, बच्चे बोले- विज्ञाप का विकल्प नहीं
निज़ाम अंसारी
क़स्बा शोहरतगढ़ से सटे उपनगर गडाकुल स्थित पी पी एस पब्लिक स्कूल में हाइस्कूल और इंटरमीडिएट की विज्ञान साइड से पढाई करने वाले विद्द्यार्थियों के लिए एक फ़रवरी से प्रयोगशाला की सुविधा बढ़ा दी गयी है, जिसमें अब छात्रों को जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान और भौतिक विज्ञान की पढ़ाई के साथ साथ उनके प्रयोग कर सीखने और आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।
विद्द्यालय के मीडिया मैनेजर हाफिज एज़ाज़ ने बताया कि प्रैक्टिकल की व्यवस्था इससे पहले एक दम छोटे पैमाने पर थी जिसे प्रबंध कार्यकारिणी ने पूर्ण रूप से हर संकाय के लिए अलग अलग कमरों में प्रयोगशाला की स्थापना की गयी। मौके पर पहुँचे रिपोर्टर को भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला में अभ्यास कर रहे छात्रों में दानिश नाम के छात्र ने ई वी एम् मशीन की हूबहू प्रोटो टाइप मॉडल की प्रस्तुति की।
छात्र दानिश ने बताया कि प्रोटो टाइप में कई राजनितिक दलों का लोगो और बटन बना हुवा है जिसे वोट देने वाले लोगों को आसानी से समझाया जा सकता है।आगे बढ़ते हुवे कक्षा 11 के जीव विज्ञान प्रयोगशाला का क्लास हो रहा था जिसमें विषय अध्यापक गिरजेश पाठक के देखरेख में छात्र खुशबू वर्मा, विकास, शोभित, आदित्य रमन गुप्ता, अंचल वर्मा, नैंसी गुप्ता, आफ्रीन अंसारी आदि मैन्युअल माइक्रोस्कोप से कोशिका पर चर्चा कर रहे थे।इस दौरान विद्द्यालय के प्रबंधक पटेस्वरी प्रसाद,अर्जुन चौधरी,अनिल उपाध्याय,सूर्यकांत उपाध्याय,दिनेश कुमार,रेनू वर्मा,पूनम यादव,निकहत आदि उपस्थित रहे।