विकास का हत्यारा बेहद शातिर, पुलिस को गुमराह करने की चलीं तमाम चालें, जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद
हत्यारा कत्ल की बारीकियों का जानकार और बेहद चालाक, प्रेम प्रसंग के अलावा और नहीं दिखती कत्ल की वजह, अब तक 12 संदिग्धों से हो चुकी पूछताछ
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। तहसील मुख्यालय इटवा में बहुत वहशियाना ढंग से मासूम विकास की हत्या करने वाला बेहद चालाक है। उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए कई चालें चली हैं। इस क्रम में पुलिस लगभग एक दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है, लेकिन कातिल की चालों में अब तक उलझी हुई है। फिर भी पुलिस को यकीन है कि हत्यारा आस पास ही है और दो-तीन दिनों में उसके पकड़ लिये जाने की उम्मीद है।
ब्लेड से नहीं काटा गया था गला?
इटवा के करीब पचमोहनी गांव के चंदू का 16 साल का बेटा विकास माता प्रसाद इंटर कालेज का छात्र था। उसकी लाश 19 जनवरी की सुबह इटवा के सुबह डिग्री कालेज के पीछे पाई गई थी। उसका गला बड़ी बेदर्दी से काट कर मारा गया था। लकिन कातिल या कातिलों ने लाश के आस पास गुमराह करने वाले कथित सबूतों का ऐसा जाल बुन दिया था कि पुलिस को जांच में पसीना छूट जाए। दरअसल लाश के गले में एक आधा ब्लेड फंसा हुआ था, जिसे देख कर ऐसा लग रहा था कि हत्यारे ने उसका गला ब्लेड से काटा हो, परन्तु गला बहुत सफाई से कटा था, जबकि ब्लेड से गला कई बार रेतने से कटता है। 16 साल के युवा का गला दो इंच की ब्लेड से सफाई से काटना संभव नहीं, जबकि अंगुलियों से पकड़ने के बाद ब्लेड की धार एक इंच ही रह जाती है।
हाथों में दास्ताने क्यों पाये गये
मुतक विकास के हाथों में प्लास्टिक के मडिकल दास्ताने भी पाये गये हैं। असल में तड़पते या संघर्ष करते मक्तूल के हाथों/नाखूनों में अक्सर हत्यारे के शरीर के बाल सा त्वचा आते हैं।जिसकी फोरेंसिक लैब में जांच से हत्यारों का सुराग मिल जाता है। सोचिए हत्यारा कितना चालाक है कि उसने मारने से पहले किसी बहाने से विकास को मडिकल दास्ताने पहनने पर राजी कर लिया ताकि जांच में कोई बात स्पष्ट न हो सके। जाहिर है कि कातिल चालाक है और उसें तकनीक की जनकारी है।
कपिलवस्तु पोस्ट की थ्यौरी पर है पुलिस
जैसा कि पाठकों को पता ही होगा कि घटना के तत्काल बाद सबसे पहले छपी अपनी रिपोर्ट में कपिलवस्तु पोस्ट ने लिखा था घटना का कारण प्रेम प्रसंग ही मुमकिन है। अब नये तथ्य सामने आ रहे हैं कि मृतक विकास लड़कियों से बात करने को बहुत उत्सुक रहता था। इससे यह संभावना बनती है कि कालेज में किसी लड़की से कोई घटना हुई हो और उसके परिजनों ने यह काम किया हो। एक खबर यह भी है कि उसके गांव की एक लड़की का पड़ोस के गांव के एक लड़के से सम्बंध था तथा विकास दोनों का मीडिएटर था। यह भी कारण संभव है कि लड़की के घर वाले इससे गुस्से में रहे हों।
हत्यारा तो आस पास में ही है
बहरहाल जो भी हो, इतना तो है ही कि विकास के कत्ल के पीछे की खास वजह लड़की ही नजर आती है और कत्ल करने वाला इटवा के आसपास का है, जो बहुत शातिर दिमाग है। इस बारे में इटवा पुलिस अब तक 12 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है। उसने उम्मीद जताई है कि वह अगले दो-तीन दिन में हत्यारों के करीब पहुंच सकती है।
2:50 PM
Great job best of luck