विशेष शिक्षा जरुकता अभियान के लिए पाँच वाहनों से योजनाओं का हुआ प्रचार

January 27, 2026 7:02 PM1 commentViews: 43
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। बेसिक शिक्षा विभाग ने जागरूकता वाहनों के माध्यम से निपुण भारत मिशन, स्कूल चलो अभियान, और अन्य कल्याणकारी योजनाओं (डीबीटी, यूनिफॉर्म, मिड-डे मील) का ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार कराया। विशेष शिक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत सजे इन वाहनों को बीएसए कार्यालय परिसर से सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के भौतिक संसाधन बेहतर हुए हैं। यूनिफार्म आदि के लिए अभिभावकों के खाते में सीधे धन भेजा जा रहा है। सरकार परिषदीय विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है। अब सरकारी विद्यालय निजी विद्यालयों को टक्कर दे रहे हैं।

बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार ने कहा कि पांच तहसील के लिए अलग -अलग पांच वाहन रवाना किए जा रहे हैं जो पूरे क्षेत्र में भ्रमण कर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार -प्रसार करेंगे। इससे अभिवावक अपने पाल्यों का विद्यालय में नामांकन कराने के लिए प्रेरित होंगे।

जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता अमित शुक्ला ने कहा कि विभाग का प्रयास है कि जनपद के सुदूर क्षेत्रों के अभिभावक सरकार द्वारा मिल रही सुविधाओं के प्रति जागरूक हों और बच्चों का न सिर्फ नजदीकी विद्यालयों में नामांकन कराएं बल्कि नियमित विद्यालय भी भेजें। इस अवसर पर जिला समन्वयक सुरेंद्र श्रीवास्तव, रीतेश श्रीवास्तव, आशीष मिश्र व करुणापति त्रिपाठी, जिला स्काउट मास्टर महेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply