वालीबाल प्रतियोगिताः हरियाणा को पराजित कर अमरडोभा बना सिरमौर, वैजैन्ती पर किया कब्जा

March 18, 2021 3:05 PM0 commentsViews: 305
Share news

अजीत सिंह


फोटो-     राज्यस्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता कीफाइनल विजेता अमरडोभा टीम को ट्राफी देते सांसद प्रतिनिधि राजेश द्विवेदी व आयोजन कमेटी के लोग

 

 

डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर।  डुमरियागंज क्षेत्र के भड़रिया में ग्रामीण पत्रकार एसोशिएसन के तत्वावधान में चल रहे दो दिवसीय डे-नाइट  राज्य स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता का बुधवार की रात समापन हो गया। फाइनल मुकाबले में अमरडोभा ने हरियाणा को पराजित कर ट्राफी पर  कब्जा किया। विजेता व उपविजेता टीम को डुमरियागंज सांसद के प्रतिनिधि राजेश द्विवेदी व ग्रापए तहसील अध्यक्ष राजेश पाण्डेय के साथ साथ आयोजक कमेटी के पदाधिकारियों ने पुरस्कृत किया ।

 टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कल राम बेस्ट आफ फाइव से रात की दुधिया रोशनी में हरियाणा व अमरडोभा की टीमों के बीच खेला गया। फ़ाइनल मुकाबले में अमरडोभा ने हरियाणा को बेस्ट आफ फाइव के मुकाबले में लगातार तीन सेट जीतकर टूर्नामेंट की विजेता बनी और ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया। फाइनल मुकाबले में दर्शकों को खूब आनंद लेने को मिला।

बुधवार की रात टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला बेस्ट आफ थ्री अमरडोभा व सुल्तानपुर के बीच के बीच खेला गया जिसमें रोमांचक मुक़ाबले में अमरडोभा ने सुल्तानपुर को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला हरियाणा व देवरिया के बीच खेला गया।  जिसमें हरियाणा ने देवरिया को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।

 अंत में विजेता व उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को सांसद प्रतिनिधि राजेश द्धिवेदी व ग्रामीण पत्रकार एसोशिएसन डुमरियागंज अध्यक्ष राजेश पाण्डेय के साथ राजेश तिवारी, राघवेंद्र पाण्डेय आदि ने ट्राफी व मेडल प्रदान किया। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में फस्ट रेफरी की भूमिका में एजाजु व सेकेंड रेफरी की भुमिका में श्यामू रहे। जबकि कमेंटेटर की भूमिका  सुहैल सिद्दीकी ने निभाई । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक भवानीगंज रविन्द्र कुमार सिंह,  संजय चौबे, कृपा राम जायसवाल, सरियतुल्लाह, साहब पाण्डेय, प्रदीप यादव, उमेश जायसवाल, वसीम अहमद, वहीद अहमद, अब्दुल रहीम, इश्तियाक अहमद, नीरज शुक्ला, महफूज़,खालिद हयात, सैय्यद खान, खालिद चौधरी, मनबहाल दूबे, कमलेश कुमार आदि मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply