वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया की कार्यकर्ता मीटिंग सम्पन्न सिराज तालिब ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ तहसील अन्तर्गत बभनी चौराहा पर वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया की शोहरतगढ़ विधानसभा की कार्यकर्ता मीटिंग की गयी । मीटिंग में क्षेत्र के वेलफेयर पार्टी के कुशल मेहनतकश कार्यकर्ताओं की मीटींग की गयी जिसकी अध्यक्षता जिला प्रभारी राधेश्याम गौतम ने की।
मीटिंग को संबोधित करते हुवे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा इस मीटींग का मुख्य उद्देश्य वेलफेयर पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए किया गया है क्योंकि आगामी विधान सभा चुनाव में समय बहुत कम बचा है उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि पार्टी की नीतियां और संदेश विधानसभा क्षेत्र के एक एक घर में पहुँचे ।
मीटिंग को संबोधित करते हुवे पार्टी के प्रदेश सचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी सिराज तालिब ने कार्यकर्ताओं को वर्तमान समय में मौजूदा राजीनीति की दिशा और दशा को लेकर सरकार की कमियों को गिनाया और उससे सीख लेने की नसीहत दी और कहा कि आज कदम कदम पर बबूल के पेड़ लगाए जा रहे हैं लेकिन ऐसे ही हर नागरिक कांटों के पेड़ लगाएगा तो देश और समाज की सेहत खराब होगी हमें समाज में खुद को तकलीफ में रखते हुवे आपसी सौहार्द और समरसता को बढ़ावा देना ही पड़ेगा यही पार्टी का मुख्य चिन्ह है।
उन्आहोंने कहा कि आज झूट को ऐसे फैलाया जा रहा है जैसे सत्य यही है जो सरकार और सरकार के लोग कहते हैं या दिखाते है देश में मंहगाई और भरष्टाचार विकराल रूप ले लिए हैं लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है आंधियों में एक टिमटिमाता चिराग ही लोगों को भरोसे का रास्ता दिखाती है इस सत्य के चिराग को बुझने मत देना दोस्तो उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हर रात के बाद सुबह जरूर होगी चाहे वह रात कितनी ही भयानक क्यों न हो आज बड़ी बड़ी राजनीतिक पार्टियां अपने मजबूत पार्टी फण्ड से लोगों को जिनके पास हाड़ तोड़ मेहनत और दो टाइम की रोटी खा कर सो जाते हैं उनके पास धर्म और इतिहास की जानकारी नहीं होती है उनको झूट परोसा जाता है बताया जाता है।
पहले जो लोग कह गए वह धर्म और सत्य नहीं था सत्य तो आज जो में बता रहा हूँ वो है। अंत में पार्टी कार्यकर्ताओं को आने वाले दिनों में पार्टी प्रत्याशी व प्रभारी यूनुस खान की जीत को लेकर किस तरह से मेहनत किया जाय किस तरह से लोगों से मिमिला जाए एवं क्या क्या चुनाव से सम्बन्धित रणनीति किया जाए की आगामी चुनाव मे पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित हो सके। इस दौरान प्रभारी बलरामपुर हबीब रहमान, मंडल मीडिया प्रभारी शफीक फ़ैज़ी, जिला प्रभारी राधेश्याम गौतम, जिला महामंत्री संतोष पांडेय, बांसी विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल अली, जिला अध्यक्ष श्रीचंद त्रिपाठी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।