विश्वरिकार्ड लंबा तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों को रविवार को किया जाएगा सम्मानित

July 29, 2021 11:27 PM0 commentsViews: 185
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। पिछले 23 जनवरी 2021 को सिद्धार्थनगर जिले में फैलाई गई विश्व का सबसे लंबा तिरंगा जिसकी लंबाई 15 किलोमीटर का विश्वरिकार्ड सबसे लंबा तिरंगा यात्रा नाम से दर्ज हुआ है। इस कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले नवजवानों, समाजसेवियों व समिति के सदस्यों को तिरंगा समिति ने सम्मान पत्र देने का निर्णय लिया है।

कार्यक्रम संयोजक रमेश वर्मा और केंद्रीय संयोजक रघुवंश हिन्दू ने कपिलवस्तु पोस्ट से बताया कि यह सम्मान समारोह रविवार एक अगस्त को दोपहर 1 बजे पकड़ी चैराहा स्थित पेट्रोल पंप के बगल में रखा गया है। उहोंने सम्मान समरोह में सम्मानित होने वाले आमंत्रित लोगों से समय पर आने के लिए अपील किया है।

कार्यक्रम के स्वागतकर्ता एसपी मिश्रा, दिलीप सोनी, पंडित राजन चौबे, प्रिंस श्रीवास्तव, आचार्य डियांशु, संतोष श्रीवास्तव, उत्कर्ष श्रीवास्तव, राजन मिश्रा, रोहित कसौधन, राकेश मिश्रा, दीनदयाल चौधरी, विकास श्रीवास्तव, अक्षय तिवारी, सुनील जायसवाल, अमित खनाल आदि हैं।

Leave a Reply