विकास की दृष्टि से योगी सरकार के चार साल रहे बेमिसाल- राजू शाही
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मिशन रोजगार कार्यक्रम के अंतर्गत जिला पंचायत के वार्ड नंबर चार व पांच में युवाओं के कल्याणर्थ विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजू शाही ने कहा कि माननीय सोगी जी के शासन के यह चार साल बेमिसाल साबित हुए हैं।
इस अवसर पर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अलीदापुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजकुमार शाही उर्फ राजू शाही ने बेरोजगारों, युवाओं, व महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि योगी सरकार ने लोगों के हितार्थ तमाम विकास योजनाओं का संचालन किया है। उन्होंने ने कहा कि योजनाओं का लाभार्थियों तक पहुंचाने में बुद्धिजीवी वर्ग को आगे आना होगा।
इस पकार प्राथमिक विद्यालय परसिया के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम को बुद्धेश भारती ने संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत तमाम लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। आईटीआई सेंटर के विपिन चौधरी ने युवाओं को आईटीआई सेंटर में प्रवेश संबंधी जानकारी देकर योजना का लाभ उठाने के लिए कहा।
कार्यक्रमों में एडीओ पंचायत जितेन्द्र नाथ त्रिपाठी तथा कौशल विकास मिशन के संचालक विशाल गुप्ता सहित सहायक अभियंता घनश्याम पांडेय तथा निवर्तमान ग्राम प्रधान सदानंद उपाध्याय, सेवानिवृत्त शिक्षक जनार्दन उपाध्याय ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी शकील अहमद, जफर आलम, हरिराम, प्रदीप उपाध्याय, राम लौट, रवि ओझा, विजय जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।