आयुष्मान कार्ड की समीक्षा- पन्द्रह दिन में लक्ष्य पूरा न किया तो आशा व संगिनी पर कार्रवाई
निज़ाम अंसारी
शोहरतगणढ़, सिद्धार्थनगर। कस्बा शोहरतगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपजिलाधिकारी द्वारा व जिले के अधिकारियों द्वारा आशा के नाम और आशा संगिनी की संयुक्त मीटिंग की गई जिसमें समस्त कर्मचारियों को मिलकर आयुषमान कार्ड का लक्ष्य शत-प्रतिशत प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया गया। लक्ष्य प्राप्त न करने वाली आशाओं को और वार्निंग देते हुए उन्हें 15 दिन में अपने लक्ष्य के प्रति परसेंट प्राप्त करने के लिए कहा गया।
उपजिलाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में भारत सरकार की महत्वपूर्ण आयुष्मान योजनांतर्गत बनने वाले आयुष्मान गोल्डन कार्ड एवं संचारी रोग नियंत्रण के संबंध में आवश्यक बैठक की सम्पन्न हुई।जिसमें आयुष्मान कार्ड बनवाने के सम्बन्ध में चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि 69 ग्राम पंचायतों के सभी पात्रों की सूची के अनुसार आशा बहुएं लोगों को नजदीकी सहज जनसेवा केन्द्रों पर भेजकर प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का कार्ड बनवाने में पूरा सहयोग करें।उन्होंने यह भी कहा कि यह ध्यान रहे कि कार्ड बनवाने में लोगों की जेबें न कटें।निर्धारित शुल्क पर ही कार्ड बनाये जाएं।उन्होने कहा कि निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क लेने पर सहज जनसेवा केंद्र मालिकों पर कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि गोल्डेन कार्ड बनाने वाले केन्द्रों की सूची होनी चाहिए जिससे समय-समय पर जांच करने में आसानी रहे।उन्होंने संचारी रोग नियंत्रण योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जिम्मेदारों द्वारा लोगों को जागरूक करने की हिदायत भी दी। इस दौरान बीडीओ शोहरतगढ़ राम बेलास राय ,एनएमए गंगाधर द्विवेदी , सी पी गोंड , खंड शिक्षा अधिकारी अभिमन्यु कुमार , बीपीएम सतीष कुमार,डॉ० राकेश कुमार, लालती देवी,सूर्य नारायण मिश्र,राम शंकर आदि उपस्थित रहे।