जिला जेल के अन्दर का विडियो वायरल! डीजी जेल से शिकायत, फिर भी कार्रवाई नहीं
नजीर मलिक
सिद्धार्थगर। जिला जेल सिद्धार्थनगर का एक बिडियो सोशन मीडिया पर आजकल जम कर सुर्खियां बटोर रहा है। जिसमें क बैरक के भीतर तमाम कैदी टीबी देखते हुए मनोरंजन कर रहे हैं। जेल के भीतर बिडियो बन कर बाहर आने के मामले को गंभीर मानते हुए इसकी उच्चस्तर पर शिकायत कर जांच की मांग की गई है।
डीजी जेल तथा डीजी यूपी को दिये गये शिकायत पत्र में पूर्व आईपीएस अधिकारी व एक्टिविस्ट अमिताभ ठाकुर और नूतन ठाकुर ने कहा है कि जेल के अंदर बिडियों बनना तथा उसका बाहर वायरल होना बहुत गंभीर प्रकरण है। उन्होंने उपरोक्त के अलावा सभी स्थानीय अफसरों को भेजी शिकायत में कहा कि उन्हें 02 विडियो प्राप्त हुए हैं जो जिला जेल सिद्धार्थनगर के अन्दर के बताये गए हैं। उन्हें दी जानकारी के अनुसार इन विडियो को बनाने का समय लगभग अप्रैल 2021 में लॉकडाउन के आसपास का है.
अमिताभ तथा नूतन ने कहा कि यदि ये विडियो सही हैं तो यह एक अत्यंत गंभीर प्रकरण है, जिसमे इस तरह जेल के अन्दर विडियोग्राफी भी हो रहा है और उसे सार्वजनिक किया जा रहा है। यह निश्चित रूप से जेल प्रशासन की घोर लापरवाही का प्रतीक है। इसलिए कार्रवाई करना आवश्यक है। बता दें कि 27 सेकेंड के एक बिडियो में कैदी अपनी बैरक में टीवी देखते हुए आराम से मनोरंजन कर रहे हैं। जेल में टीवी पहुंचना इस बात का सबूत है कि वहां बहुत सी अवैध वस्तुओं का आना जाना आम बात है।
दूसरी तरफ जिला कारगार सिद्धार्थनगर के अधीक्षक एस के पांडेय ने माना कि ऐसी घटना घटित हुई है, मगर वे कहते हैं कि सितम्बर 2019 में ऐसी घटना की जानकारी मिली थी। जिस में तीन को दोषी पाया गया था। इसके बाद दो को दूसरी जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था। इसके अलावा तीन कर्मियों के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की गई है।