कालानमक धान के विकास के लिए सरकार कर रही प्रयास- जगदम्बिका पाल

September 13, 2019 2:00 PM0 commentsViews: 363
Share news

— खरीफ गोष्ठी में डीएम दीपक मीणा ने दी किसान सम्मान योजना की जानकारी

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। जनपद स्तरीय खरीफ गोष्ठी/किसान मेला एवं फसल अवशेष प्रबन्धन कार्यक्रम सांसद जगदम्बिका पाल की अध्यक्षता  में हुआ, जिसमें कालानमक के विकास की जानकारी दी गई।

गोष्ठी का सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया गया। मा0 सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने गोष्ठी में अपने सम्बोधन में कहा कि किसानों की आय को दोगुनी करने के लिए सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहा है। हमारा जनपद काला नमक चावल के लिए दुनिया में जाना जाता है। आज कालानमक धान की खेती बहुत कम किसान करते है। कालानमक की उपज बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा निरन्तर प्रयास किया जा रहा है।

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने गोष्ठी में बताया कि किसान सम्मान निधि योजना, के.सी.सी., फसल बीमा योजना आदि के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दी गयी। धान बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन अवश्य करा ले, फसलों का अवशेष न जलायें। गोष्ठी में जिलाधिकारी ने दूर-दराज से आये किसानों की समस्याओं को सुनकर उसका समाधान कराने के लिए संबधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया।

उपकृषि निदेशक लालबहादुर यादव ने गोष्ठी में बताया कि किसानों की आय दोगुनी करने के दृष्टिकोण से लागत को कम करना महत्वपूर्ण है। इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए बुआई/रोपाई आधुनिक तकनीकी से करना चाहिए। उत्पादन बढ़ाने हेतु किसानों को अपने खेत के मिट्टी की जांच करानी चाहिए। इस अवसर पर कृषि विभाग द्वारा स्टाल लगाकर कृषि विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में लोगो को जागरूक किया गया।

गोष्ठी में उपरोक्त के अतिरिक्त जिलाध्यक्ष भाजपा लालजी त्रिपाठी, , मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता माथुर, उपकृषि निदेशक लालबहादुर यादव, जिला कृषि अधिकारी सी.पी.सिंह , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना चौधरी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि भनवापुर लवकुश ओझा, तथा किसानों की उपस्थिति रही

 

 

Leave a Reply