कांग्रेस पार्टी की स्थापना दिवस पर जिले की सभी ग्राम पंचायतों में लहराएगा कांग्रेसी तिरंगा

November 18, 2020 12:36 PM0 commentsViews: 396
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। पार्टी की स्थापना दिवस पर कांग्रस पार्टी जिले कह हत ग्राम पंचायत में झांडाराहण करते हुए लोगों को जंगे आजादी में कांग्रेस का योगदान कर उसकी नतियों पर जनचर्चा करेगी।इससे पार्टी का सांगठनिक विस्तार व गतिशीलता भी बढ़ेगी। यह निर्णय कल यहां जिला कार्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक में लिया गया है।

 बैठक में उपस्थिति कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आगामी 28 दिसम्बर को कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस है और स्थापना दिवस के अवसर पर देश की हर ग्राम पंचायत में पार्टी का झंडा रोहण होगा इसलिए आप सभी साथी आज से ही तैयारी शुरू कर दें।  ताकि  सिद्धार्थनगर की सभी ग्राम पंचायतों में कांग्रेस का झंडा लहरा सके।

इस अवसर पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद ने कहा कि गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद् सदस्य हेतु कांग्रेस पार्टी ने श्री नागेन्द्र दत्त त्रिपाठी को प्रत्याशी बनाया है इसलिए कांग्रेस पार्टी के सभी साथी आज से ही गांव गांव जाकर मतदाता शिक्षक बंधुओं से संपर्क कर नागेन्द्र दत्त जी के पक्ष में मतदान कराने का प्रयास करें, जिससे सिद्धार्थनगर जनपद से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित हो सके।
 बैठक में पूर्व विधायक अनिल सिंह एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी डा चंद्रैश उपाध्याय जी ने कहा कि जनपद के सभी कांग्रेस जनों के प्रयास से पूरे जनपद की हर ग्राम पंचायतों में झंडा रोहण कार्यक्रम सफलता पूर्वक होगा। 

बैठक में पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद तिवारी, अभिनय राय, अनिल सिंह अन्नू, कैलाश पंछी, किरन शुक्ला, हमीदुल्लाह चौधरी, जावेद मोकीम, डा रमेश चौधरी, अशोक श्रीवास्तव, कृष्ण बहादुर सिंह, राजन श्रीवास्तव, पप्पू खान, मशहूर अली, दिनेश वर्मा, मोबीन खान, इनामुररहमान, रंजना मिश्रा, कृष्ण गोपाल चौधरी, पप्पू राय, आशुतोष मिश्रा, रितेश त्रिपाठी, डा प्रमोद कुमार, एहसानुल्लाह, वंशनाथ धर द्विवेदी, कन्हैया पांडेय, गुल मोहम्मद, योगेश मिश्रा, पंकज चतुर्वेदी, जिल्ले गालिब, राजेश चौधरी, मुकेश चौबे, आसिफ रिज्वी, रियाज मनिहार सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

Leave a Reply