जिले में सौ से अधिक ‘ हाट स्पाट’ चिन्हित किए गये, डेढ़ दर्जन ‘स्क्वाड’ रखेंगे अपराधियों पर नजर
कार्य योजना पर जल्द ही होगा अमल, अपराधों पर लग सकेगा प्रभावी अंकुश़- एएसपी
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिला पुलिस प्रशासन ने विशेष रणनीतित बनाई गई है। जिसके तहत अपराध की दृष्टि से संवेदनशील समझे जाने वाले स्थानों को चिन्हित कर जिले के प्रत्येक थानों पर सबइंस्पेक्टर के नेतृत्व में अलग अलग दस्ता बनाया गया है, ताकि अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।
बताते है कि जिले में विगत 10 वर्षों में घटित अपराधों के घटना स्थलों तथा पिछले 2 वर्ष में यूपी 112 नम्बर पर प्राप्त आपराधिक घटनाओं की सूचनाओं का लोकेशन वाइज विश्लेषण करते हुए जनपद में कुल 106 हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जहां पर इस प्रकार की घटनाएं घटित होती रही हैं, या हाल में हुई हों अथवा घटित होने की आशंका हो। ऐसे स्थलों पर संदिग्ध व्यक्तियों व संदिग्ध वाहनों की चेकिंग हेतु प्रत्येक थाने पर एक उपनिरीक्षक के नेतृत्व में 4 से 5 कांस्टेबलों का चेकिंग स्क्वाड बनाया गया है, जिनका साप्ताहिक रोस्टर भी तैयार कर लिया गया है l
विभागीय सूत्र बताते हैं कि उक्त स्क्वाड रोस्टर के अनुसार समय और स्थान बदल बदल कर संदिग्धों की चेकिंग करेंगेl उक्त स्क्वाड में एक व्यक्ति बॉडी वार्न कैमरे से भी लैस होगा, ताकि जरूरत पर उसकी विडियो भी बनाई जा सके। स्कवाड के सभी सदस्य आधुनिक हथियारों से लैस रहेगा, जो जरूरत पड़ने पर बदमाशों का मुकाबला भी कर सकेगा।
इस बारे में बात करने पर अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र रावत ने बताया कि योजना को अंति रूप दे दिया गया है। उस पर अमल जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसे सभी स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाए जाने के लिए भी आसपास के व्यवसायियों या सक्षम नागरिकों से अनुरोध किया को प्रेरित किया जाएगा l