आशा बहुओं ने कसी कमर, 27 फरवरी से करेगी आमरण अनशन
संजीव श्रीवास्तव
एन. एच. अजनबी शिक्षा ग्राम विकास संस्थान सिद्धार्थ नगर के वैनर तले आशा बहू संघ ने एक बैठक की। बैठक में अखिलेश सरकार पर मनमानी का आरोप लगाते हुए संघ की अध्यक्ष शीला सहानी ने कहा कि सपा सरकार की झूठी घोषणाओं से आशाएं तंग आ चुकी हैं। अब अगर आशा बहुओं की मांगे पूरी नही हुई तो 27 फरवरी से आमरण अनशन करेंगी।
संघ की प्रदेश सह अध्यक्ष कामिनी ने कहा कि मानवाधिकार से बड़ा कोई न्यायालय नही है। कोई उनके अधिकारों को कोई छीन नही सकता। उन्होंने कहा कि विभिन्न मांगो के लिये 27 फरवरी को कलेक्ट्रेट परिसर में अनशन कर जिलाधिकारी कम माध्यम से संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव वानकी मून को ज्ञापन भेजा जायेगा।
उन्होंने बताया कि उनकी मांगो में प्रमुख रूप से आशा बहुओं को केद्रीय कर्मचारी का दर्जा, प्रमोशन, 23 मद का तत्काल भुगतान, सच्चर कमेटी की सिफारशों को लागू करना है। इन सब मांगों को लेकर काफी संघर्ष हो चुका है। जिसके परिणाम में सिर्फ आश्वासन मिला है। अब निर्णायक आंदोलन होगा।
इस अवसर पर बिदूमती देवी, राधिका, मीना, अंजनी, गीता, अजीजुननिंशा, कौशिल्या, कैलाशी, रीना सिंह, कृष्णवती तिवारी आदि की उपस्थिति रही।