कृष्ण पूजा में रम गये भक्त

September 6, 2015 3:42 PM0 commentsViews: 181
Share news

संजीव श्रीवास्तव

6sdr-1

शनिवार रात 12 बजे भगवान कृष्ण का जन्म होने के साथ सिद्धार्थनगर का चप्पा-चप्पा नटखट कन्हैया की भक्ति में ओतप्रोत हो गया है। जिला मुख्यालय पर कम से कम आधा दर्जन कृष्ण की प्रतिमाएं स्थापित की गयी है। पंडालों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है।

शहर के थरौली गांव में वन विभाग कार्यालय के समीप बाल गोपाल कमेटी द्वारा भगवान कृष्ण की सुंदर प्रतिमा स्थापित की गयी है। सोमवार को कृष्ण प्रतिमाओं का विसर्जन किया जायेगा। रविवार को पूरे दिन विभिन्न पंडालों से कृष्ण भजन की धुन सुनायी देती रही। दिनभर दर्शनार्थियों की भीड़ दिखायी दी।

कमेटी के सदस्य नीरज वरुण, आकाश वरुण, राघवेंन्द्र वरुण, संत कुमार वर्मा, आनंद, महेश कन्नौजिया आदि पूरे जोर-शोर से आयोजन को सफल बनाने का प्रयास करते दिखायी दिए।

Leave a Reply