डीएम की फटकार के बावजूद नहीं सुधर रहे अफसर
अपना आदेश देकर उसका पालन कराने में हीला हवाली करना कानून का माखौल उड़ाना है। यह हकीकत शोहरतगढ़ ब्लाक के नियांव ग्राम सभा की है, जहां एक व्यक्ति ने सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण कर लिया है। डीएम ने एसडीएम को कड़ी फटकार लगाते हुए अतिक्रमण हटवाने का निर्देश दिया है। इसके बाद भी कोई असर नहीं दिख रहा है।
शोहरतगढ़ के नियांव गांव में सात माह पूर्व लगभग एक मीटर सार्वजनिक रास्ते पर अवैध रूप से दीवार खड़ा करने के मामले में ग्रामीणों ने एसडीएम को महज्जरनामा देकर रास्ते से अतिक्रमण हटवाने की मांग की थी। एसडीएम सुरेंद्र नाथ मिश्र ने निर्णय देते हुए सार्वजनिक रास्ते से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया है। आदेश दिए लगभग एक माह बाद भी पालन नहीं हो सका है। डीएम डा. सुरेंद्र कुमार ने एसडीएम द्वारा अपने ही आदेश का पालन न कराये जाने पर कड़ी फटकार लगाई है। उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नाथ मिश्र ने बताया कि अतिक्रमण हटवाने के लिए तहसीलदार व थानाध्यक्ष को आदेश दिया गया है।