डीएम ने कसे बिजली विभाग के पेंच, आपूर्ति में सुधार का निर्देश
संजीव श्रीवास्तव
सिद्धार्थनगर के विभिन्न इलाकों में बिजली कटौती को लेकर मचे हो हल्ला के मामले में जिलाधिकारी डा सुरेन्द्र कुमार ने बिजली विभाग के अफसरों के पेंच कसे और कहा कि अगर आपूर्ति में जल्द सुधार नहीं होता है, तो संबंधित अफसरों पर कार्रवाई की जायेंगी।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बिजली विभाग के अफसरों के साथ बैठक की। इस दौरान डीएम ने सख्त तेवर दिखाते हुए कहा कि बिजली आपूर्ति को लेकर पूरे जिले में हाय तौबा मची है जनता सड़कों पर उतर रही है। इससे कानून व्यवस्था प्रभावित हो रही है।
उन्होंने निर्देश दिया कि शासन द्वारा निर्धारित शेडयूल के अनुसार शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों आपूर्ति सुनिश्चित होनी चाहिए तथा जनता की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जायें। लोकल फाल्ट एवं लो वोल्टेज को प्राथमिकता के आधार पर ठीक कराया जाये, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जायें। इस सिलसिले में डीएम ने शासन को भी पत्र लिखने की बात कही।
जिलाधिकारी ने कहा इस समय धान की सिंचाई का कार्य किया जा रहा है, इसे ध्यान में रखकर आपूर्ति सुनिश्चित की जाये, तथा फाल्ट आदि को तत्काल ठीक कराया जायें। इस अवसर पर एसपी अजय कुमार साहनी, एएसपी मंशाराम गौतम, सीओ सदर मो अकमल खान, थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा समेत बिजली विभाग के अधिशासी व अवर अभियंता मौजूद रहे।