दीवार गिरने से मिस्त्री की मौत, तीन घायल

August 16, 2015 7:31 PM0 commentsViews: 137
Share news

WALL-COLLAPSE_BIG_16_5_2013

मिश्रौलिया के गांव बनरही में सीढ़ी का छज्जा गिरने से एक मिस्त्री की मौत हो गई जबकि तीन मज़दूर दबने की वजह से बुरी तरह घायल हो गए। मरने वाले की शिनाख्त राधेश्याम (47) के रूप में हुई है। वो गोल्हौरा के विशुनपुर गांव के रहने वाले थे।

मिश्रौलिया पुलिस के मुताबिक बनरही गांव में अयोध्या प्रसाद के घर के पीछे सीढ़ी का निर्माण चल रहा था। मिस्त्री राधेश्याम इसी सीढ़ी के नीचे खड़े होकर काम कर रहा था कि तभी अचानक छत गिर गई। मिस्त्री के अलावा मकान मालिक अयोध्या प्रसाद और 2 मजदूर इसके नीचे दब गए। शोर सुन कर ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला। सभी को नज़दीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवां ले जाया गया जहां डाक्टरों ने राजमिस्त्री राधेश्याम को मरा घोषित कर दिया।

Leave a Reply