नामावलियों का प्रकाशन 2 सितम्बर को
कपिलवस्तु पोस्ट, सिद्धार्थनगर। त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली के बृहद पुनरीक्षण के लिए समय सारिणी जारी कर दी गयी है। सारिणी के मुताबिक निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 2 सितम्बर को किया जायेगा।
जिलाधिकारी डा.सुरेन्द्र कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचक नामावलियों का अनन्तिम प्रकाशन 11 से 13 अगस्त तक था निरीक्षण 17 अगस्त तक होगा। इस दौरान दावें और आपत्तियां भी ली जायेगी। दावे और आपत्तियों का निस्तारण 18 से 22 अगस्त तक किया जायेगा। 23 से 31 अगस्त तक दावे और आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त पूरक सूची तैयार करने तथा उन्हें मूल सूची में समाहित करने की कार्रवाई होगी। इसके बाद निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 2 सितम्बर को किया जायेगा।