नेपाल बार्डर पर रिवाल्वर संग बंजारा गिरफ्तार

August 4, 2015 8:12 PM0 commentsViews: 859
Share news

revolver

‘नेपाल सीमा से सटे ककरहवा इलाके में पंचम बंजारा नाम का एक शख्स गिरफ्तार किया गया है। एसएसबी जवानों की इस कार्रवाई में एक रिवॉल्वर भी आरोपी के पास से बरामद हुआ है। पंचम बंजारा गोपीजोत गांव का रहने वाला है जोकि मोहाना पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है।’ 

पुलिस के मुताबिक एसएसबी के जवान बार्डर पर शाम के वक़्त गश्त कर रहे थे। इस दौरान जवानों ने पाया कि एक संदिग्ध सीमा पार करने की फिराक में है। मगर जवानों ने उसे दौड़ाकर अपनी गिरफ्त में ले लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक रिवाल्वर और कई ज़िंदा कारतूस बरामद हुए। एसएसबी का दावा है कि पंचम किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था, मगर इससे पहले ही वह एसएसबी के हत्थे चढ़ गया। फिलहाल पंचम से पूछताछ की जा रही है।

बहरहाल, इस बीच नेपाल सीमा पर अपराधियों की गहमागहमी बढ़ गई है। पंचम की गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले त्रिलोकपुर पुलिस ने बॉर्डर के पास से दो बंगालियों को गिरफ्तार किया जिनके पास से 50 हजार के जाली नोट बरामद हुए थे।

 

Leave a Reply