गला काटकर लाश नहर में फेंक दी

August 5, 2015 4:31 PM0 commentsViews: 400
Share news

 

deadbody

 

‘पथरा पुलिस स्टेशन एरिया में एक शख्स की लाश पानी में तैरती हुई मिली। मरने वाले की गर्दन पर गहरे घाव के निशान हैं। मुमकिन है कि हत्यारे ने गला काटने के बाद डेडबॉडी सिसई स्थित नहर में फेंक दी हो। पथरा पुलिस ने डेडबॉडी कब्ज़े में लेकर शिनाख्त शुरू कर दी है।’ 

पुलिस के मुताबिक नहर में तैरती हुई लाश को सबसे पहले ग्रामीणों ने देखा। उनकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डेडबॉडी कब्ज़े में ले ली। युवक ने काली रंग की जींस, सफेद स्पोर्ट शू और एक हाथ में दस्ताना पहन रखा था। पुलिस का अनुमान है कि मरने वाला शख्स किसी मिडिल क्लास फैमिली का हो सकता है।

वहीं तमाम जद्दोजहद के बावजूद पथरा पुलिस अभी तक मरने वाली की पहचान भी नहीं कर पाई है। लिहाज़ा, वारदात की कोई भी कड़ी आपस में जुड़ती हुई नहीं दिखाई दे रही है। तफ्तीश कर रहे पथरा थाना प्रभारी के मुताबिक लाश काफी हद तक गल चुकी है। इससे पता चलता है कि हत्या बुधवार को नहीं की गई है। फिलहाल डेडबॉडी पोस्टमार्टम  के लिए भेजी गई है। रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस की तफ्तीश आगे बढ़ने की उम्मीद है।

 

Leave a Reply