पैरावेटनरी वर्कर संघ के टीकाकरण बहिष्कार से स्थिति बिगड़ी, मर रहे जानवर
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर में पैरावेटनरी वर्कर संघ 15 सितम्बर से टीकाकरण कार्य का बहिष्कार कर रहा है। इससे यहां पर पशुओं का टीकाकरण बंद हो चुका है। जिले के कई इलाकों में खुरपका, मुंहपका रोगों से जानवर मर रहे हैं। इधर पैरावेटनरी वर्करों के तेवर अभी भी कड़क हैं। वह मांगे पूरी होने के पहले काम पर लौटने को तैयार नहीं है।
बुधवार को मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा इस समस्या के हल के लिए पैरावेटनरी वर्करों के साथ एक बैठक की गयी। जिसमें संघ के जिलाध्यक्ष के बी श्रीवास्तव ने साफ-साफ कह दिया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती है, तब तक काम पर लौटने का सवाल ही नहीं है।
इस अवसर पर जय प्रकाश श्रीवास्तव, देवी बख्श, श्याम सुंदर, अरविंद मिश्रा, कृष्ण कुमार दूबे, संचित पांडेय, पंकज यादव, राधेश्याम, पुरुषोत्तम पांडेय आदि की उपस्थिति रही।