प्रदेश का विनाश कर रही सपा सरकार–इसरार
कपिलवस्तु पोस्ट, सिद्धार्थनगर। बहुजन समाज पार्टी नेता इसरार अहमद ने कहा है कि अखिलेश सरकार सूबे का विकास नहीं, विनाश कर रही है। सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव भी इस सरकार के काम काज से नाखुश हैं।
गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए इसरार ने कहा कि अखिलेश सरकार की नीतियां जनविरोधी हैं। यहीं कारण है कि जनता अपनी समस्याओं के निदान के लिए दर-दर की ठोंकरे खा रही है, मगर न तो अफसर सुन रहे हैं और न ही सपा विधायक। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली का भीषण संकट है, और पूरे सूबे में अघोषित बिजली कटौती से जनता त्रस्त है। जनपद भी इस संकट से अछूता नहीं है।
विधानसभा अध्यक्ष का गृह क्षेत्र होने के बाद भी जिले में बिजली की स्थिति बेहद भयानक है, मगर विधानसभा अध्यक्ष भी इस समस्या को हल नहीं करवा पा रहे है। इसरार ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है। जिले में भी अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। जनपदीय पुलिस सरकार के एजेंट के रुप में कार्य कर रही है। निरीह जनता की आवाज सपा नेताओं के इशारे पर दबा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि अब सरकार की नीतियों से जनता ऊब चुकी है।