महिला से दुष्कर्म की खातिर घर में कूद गया युवक, पुलिस सुलह कराने की फिराक में

September 22, 2015 6:34 PM0 commentsViews: 160
Share news

नजीर मलिकrape1

इटवा थाने के पदमपुर गांव में बीती रात में एक मनचले ने घर में कूछ कर ब्याहता युवती से ब्लात्कार की कोशिश की, मगर चीख पुकार के बाद भाग निकला। पुलिस ने उसे मंगलवार की दोपहर हिरासत में तो लिया, मगर मुकदमा कायम करने के बजाए दोनो पक्षों में सुलाह कराने केप्रयास में लगी है।

बताया जाता है कि पदमपुर गांव में लगभग तीन बजे उसी गांव का एक युवक पडोस के मकान में कूछ कर प्रवेश कर गया।उसने घर में सोई 28 साल की विवाहिता से बलात्कार करने की कोश्ज्ञिश की। यवती के चीखनेके चिल्लने पर शोर मचा तो युवक भाग गया।
दूसरे दिन घटना की सूचना इटवा थाने को दी गई। जिस पर गांव के अंगूर नामक युवक को पकड़ कर थाने लाया गया। थाने पर दोनो पक्ष जुटे थे। अचानक पुलिस का मूड बदल गया और वह मुलजिम के खिलाफ मुकदमा लिखने के बजाये दोनांे पक्षों में सुलह की प्रयास करने लगी।

समाचार लिखे जाने तक थाने पर भरी भीड़ थी। पुलिस एक गंभीर अपराध को लिख कर अपना रिपोर्ड कार्ड खराब करने से बचने के चकक्र में सुलह कराने में व्यस्त थी। थानाध्यक्ष संजय पांडेय का कहना है कि तहरीर नही मिली, इसलिए मुकदमा नहीं लिख रहा।

Leave a Reply